There are many ways to earn money online, including:
Freelance work: You can offer your services as a freelancer on websites such as Upwork, Freelancer, and Fiverr.
Online business: You can start an online store or sell products or services through a platform such as Etsy, Amazon, or eBay.
Participating in surveys and market research: There are websites that will pay you to participate in online surveys or focus groups.
Selling products or services: You can sell products or services directly to customers through your own website or through an online marketplace such as Etsy, Amazon, or eBay.
Blogging: You can start a blog and monetize it through advertising, sponsorships, and affiliate marketing.
Creating and selling online courses: If you have expertise in a particular area, you can create and sell an online course on websites such as Udemy or Teachable.
Social media: You can earn money through social media by promoting products or services or creating sponsored content.
It’s important to do your research and be cautious when looking for opportunities to earn money online. There are many legitimate ways to earn money online, but there are also scams that you should be aware of and avoid.
Paytm से Personal Loan के लिए Apply करना बहुत ही आसान है अगर आपको किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप नीचे बताये गए Process को Follow करे.
Step 1 – जब आप अपने Paytm Account को Verify करवा लेते हैं तो आपको Paytm के Dashboard पर Personal Loan का option मिल जाएगा आप इस पर क्लिक कर लें.
Step 2 – इसके बाद नयी window में आपके सामने एक Form खुल जाएगा जिसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर, जन्म तिथि, Email ID और लोन लेने का कारण भरना पड़ेगा. आप Form Fill करके Proceed वाले option पर क्लिक कर लें.
Step 3 – इसके बाद आपको कुछ Additional Details भरने के लिए कहा जायेगा जिसमें आपको अपना पेशा सेलेक्ट करना होता है कि आप Salaried हैं, Self Employ है या फिर Not Employed हैं. उसके बाद उसी के अनुसार नीचे Details को भरिये और अपने माता – पिता का नाम Fill करके Confirm पर क्लिक कर लें.
Step 4 – इसके बाद अगर आप लोन लेने के लिए योग्य होंगे तो आपकी एप्लीकेशन को स्वीकार कर लिया जाएगा और अगर आप योग्य नहीं होंगे तो आपको एप्लीकेशन को Reject कर दिया जायेगा.
Step 5 – अगर आपकी एप्लीकेशन को स्वीकार कर लिया जाता है तो आपको कुछ समय बाद Paytm से तरफ से एक कॉल आएगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपका लोन Approved हो गया. और 24 घंटों के अन्दर लोन की राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी.
तो इतनी सी Simple Process करने के बाद आपको Paytm से आसानी से लोन मिल जाता है.
Paytm से लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता जाँच लें. Paytm से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए.
आपकी राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए. आपकी आयु 25 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आपके पास कोई आय का श्रोत होना चाहिए लोन वापस करने के लिए. Paytm से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज Paytm से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना जरुरी है –
पैन कार्ड आधार कार्ड चालू बैंक खाता Paytm पर्सनल लोन कितना मिलेगा? जब भी आप लोन लेने किसी बैंक या वित्तीय संस्थानों में जाते हैं तो पहले यह पता कर लें कि आपको लोन की राशि कितनी मिलेगी. अगर आप Paytm की करूँ तो आपको Paytm से 10 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक का Personal लोन आसानी से मिल जाता है.
Paytm लोन पर कितना ब्याज लगेगा?
आप लोग जानते ही होंगें जब भी हम लोन लेते हैं तो उसे कुछ प्रतिशत ब्याज के साथ चुकाना पड़ता है. Paytm पर्सनल लोन की सुविधा आपको उपलब्ध करवाती है और आप जानते ही होंगे पर्सनल लोन एक सिक्योर्ड लोन होता है. इसलिए इसमें ब्याज की दरें भी अधिक होती है.
लेकिन अगर आप Paytm से लोन लेते हैं तो आपको बहुत कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन मिल जाता है. जब आप Paytm से लोन के लिए आवेदन करेंगे तो आपको EMI के साथ ब्याज दरें भी बता दी जाती है.
Paytm से लोन कितने समय के लिए मिलेगा?
जब भी लोन लिया जाता है तो उसे एक निश्चित समय अवधि के अन्दर वापस देना पड़ता है जिसे बैंक की भाषा में Tenure कहते हैं. जब आप Paytm से लोन लेते हैं तो यह लोन आपको 6 महीने से लेकर 36 महीने की समय अवधि तक वापस चुकाना पड़ता है. जो कि एक सामान्य व्यक्ति आसानी से चुका सकता है.
Paytm लोन कितने दिन में मिलता है?
Paytm लोन पूरी तरह से ऑनलाइन हैं आपको ऑनलाइन ही Paytm लोन के लिए आवेदन करना पड़ता है. जैसा कि हमने ऊपर Process बताई है, आप मात्र 2 मिनट के अन्दर Paytm लोन के लिए Apply कर सकते हैं. लोन के लिए Apply करने के बाद Paytm की टीम आपके दस्तावेजों की जांच करेगी और उसके बाद 24 से भी कम घंटे के अन्दर पैसे आपके खाते में आ जाते हैं.
Paytm लोन पर लगने वाले चार्ज
प्रोसेसिंग फीस GST के साथ
Late Payment Fees – अगर आप EMI का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो
Bounce Charge – केवल EMI instalment के मामले में लिंक किये गए बैंक खाते से ऑटो – डेबिट बाउंस
Paytm लोन की विशेषताएं (Feature of Paytm Loan in Hindi)
Paytm पर्सनल लोन की निम्न विशेषताएं हैं जिससे आपको फायदा मिलेगा –
Paytm से आप 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है.
Paytm में लोन पर ब्याज की दरें भी कम रहती है.
Paytm से पर्सनल लोन लेने पर आपको 3 साल तक का समय मिल जाता है लोन चुकाने के लिए जिसे आप आसानी से चुका सकते हैं.
लोन देने से पहले Paytm किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेता है.
Paytm से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन के लिए Apply कर सकते हैं.
Paytm से लोन लेते समय आपको कम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है.
आप भारत के किसी भी कोने में रहते हैं आसानी से Paytm से लोन ले सकते हैं.
Paytm लोन क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जाता है.
Paytm लोन का इस्तेमाल कहाँ कर सकते हैं
Paytm लोन का इस्तेमाल आप निम्न कामों के लिए कर सकते हैं –
शादी – विवाह में
आप छुटियाँ मनाने जा सकते हैं.
अपनी शिक्षा में Paytm लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए आप Paytm लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
वाहन को लेने के लिए Paytm लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अपने इलाज के लिए आप Paytm लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अपने निजी खर्चे के लिए आप Paytm Personal लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.