Facebook VIP account bio 2023

जिन्हें मै छोड़ देता हूं,

फिर उनका जिक्र खो देता हूं..🤬🤬🤬

Share 👍

मैं तो वक़्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था और

सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें!!

Share👍

बिछड़ के भी वो रोज
मिलता है मुझे ख्वाबों में,
अगर ये नींद न होती तो
कब के मर गए होते।

SHARE 🫂

मेरी औकात ही क्या है 😎😎😎

मैं तो सिर्फ एक कांटा हु पर तुझ जैसो को

जब चुभता हु ना चीखे निकलवा देता हूं

दिल में कोई गम नहीं
  बातों में कोई दम नहीं,
ये ग्रुप है नवाबो का यहाँ
कोई किसीसे कम नहीं।

वक्त के साथ सब बदल जाता है

पुराने जमाने में जिसे ठेंगा कहते थे,

उसे आज लाईक कहते हैं.

Agar जिंदगी में शान से जीना है

To थोड़ा ATTITUDE और STYLE

      दिखाना Hi पड़ता है.

Welcome to my page 🙏

Please share any friend 🥰

Like and follow my pic 👍🥰🙏

Leave a Comment